अतुल शर्मा
गाजियाबाद। आये दिन हो रही सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिए जनपद के मुख्य मार्गो पर 16 ब्लेैक स्पाॅट चिन्हित किये गये है जहां अकसर सडक दुर्घटनाये घटित होती है। इन 16 ब्लैक स्पोट पर अब 24 घंटे एम्बुलेंस मौजूद रहेगी ताकि किसी भी दुर्घटना के दौरान फर्स्टएड मुहैया कराई जा सके। सडक सुरक्षा समिति की आज यहां सम्पन्न हुई मैराथन बैठक में इन चिन्हित ब्लेैक स्पाॅट पर तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी रितु माहेष्वरी ने जारी कर दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि 04 ब्लैक स्पाॅट एन0एच0 ए0आई0 से सम्बन्धित है। एन0एच0 58 पर 59 अवैध कट चिन्हित किये गये थे जिनमें से 51 अवैध कट बन्द किये जा चुके है। साथ ही क्षतिग्रस्त डिवाईडरों की मरम्मत भी की जा चुकी है।
बैठक में बताया गया कि जनपद गाजियाबाद में ट्रासंपोर्ट नगर की स्थापना नही हुई हेै जिसके कारण नगर में भारी वाहनों के खडे होने से जाम की व्यवस्था उत्पन्न होती है। पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि 27 स्थानों पर यातायात सिंग्नल नगर निगम गाजियाबाद द्वारा लगाया जाना अपेक्षित है। यातायात को सुगम एवं जाम की समस्या के निवारण हेतु दिल्ली मेरठ मार्ग पर यू0पी0 गेट से करेहडा रोड तक एलीवेटिड रोड संचालित हो चुकी है। मोहननगर तिराहे के जाम की समस्या का निवारण हो चुका हैे ।
समिति ने जुगाड़ व अवैध रूप सें चल रहे निजी ट्रैक्टरों पर लगाम कसने के मामले पर जोर दिया। समिति के सदस्यो ने सुझाव दिया कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम विषेशतोैर से नगर निगम के स्कूलों में बढाये जायें जो वाहन प्रदूशण फैला रहे है उनपर कार्यवाही की जाये। खराब पडे बडे वाहन 15 दिन में मेरठ तिराहें से हटवा दिये जाये। इसके अलावा ब्लैक स्पोटस पर एंबुलेंस तैनात रखने का भी निर्णेय किया गया।
सभी आॅटो का पुलिस वेैरिफिकेसन पर भी जोर दिया गया। गलत साईड ड्राविगं करने वालों का चालान करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, उप नगर आयुक्त, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 यातायात, मुख्य अभियन्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिषासी अधिकारी उपस्थित रहे।