
बहराइच । विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गोविन्द चौधरी ने घाघरा नदी के कछार में स्थित प्राथमिक विद्यालय अहाता में बने बूथ संख्या 280, 281, 282 एवं 283 का निरीक्षण निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, थानाध्यक्ष जरवल राजेश सिंह, ग्राम प्रधान व बूथ लेबिल अधिकारी आदि मौजूद रहे।
बूथों के निरीक्षण के पश्चात सामान्य प्रेक्षक कैसरगंज श्री चौधरी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर पहुॅच कर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की तैयारी, कमिशनिंग, कैन्डीडेट सेटिंग इत्यादि कार्य का जायज़ा लिया तथा स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद रिटर्निंग आफिसर महेश कुमार कैथल से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।