संत रविदास ने दिया एकता भाईचारे का संदेश: वालिया
भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। संत रविदास जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गुरु रविदास धर्म सेवक संघ के अध्यक्ष अजय दास के संयोजन में जगजीतपुर के वार्ड 55 में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी से संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहां कि संत रविदास ने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किया। संत रविदास ने एक सभ्य समाज की ना सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई।
उन्होने कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरुष हैं जिन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर दुनिया को एकता भाईचारे का संदेश दिया। राष्ट्रीय गुरु रविदास धर्म सेवा संघ के अध्यक्ष अजय दास ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। समाज को दी गयी उनकी शिक्षाएं आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, जोगिंदर नौटियाल, सागर कुमार, हर्ष नौटियाल, धर्मेंद्र नौटियाल, मोनू कुमार, बबलू नौटियाल, नरेश, शुभम नौटियाल, ऋषभ कश्यप, दीपक कुमार, सुभाष मौर्य, शिल्पी, शिवानी, आशु, अंकिता, रूबी आदि शामिल रहे।