अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आयोजित की गई चुनावी सभा।
अयोध्या। क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस सोसाइटी प्रांगण में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विगत 5 वर्षों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी के शासनकाल की उपलब्धियों को उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत किया अपने संबोधन में उन्होंने बताया न केवल प्रदेश में बल्कि संपूर्ण देश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दिया गया फोरलेन व सिक्स लेन सड़कों का जाल बिछाया गया किसानों के हित के संबंध में उनके द्वारा बताया गया किसान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अयोध्या जिले में गरीबों को 50 हजार आवास मुहैया कराये गये ।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को हर वर्ष ₹5 लाख का बीमा मुहैया कराकर सरकार द्वारा उनको नई जिंदगी देने का काम किया गया वहीं दूसरी तरफ इस से हटकर उनके द्वारा हिंदुत्व की विचारधारा को धार देते हुए जहां पर तीन तलाक को हटाने की बात कही गई धारा 370 हटाने की बात कही गई अप्रत्यक्ष रूप से सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करने की बात कही गई वहीं पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण की भी बात कही गई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी सरकार को आतंकवादी विचारधारा को समर्थन करने वाली सरकार बताया आतंकियों को संरक्षण देने वाली सरकार बताया वहीं पर कांग्रेश की प्रियंका गांधी को रीडर की उपाधि देकर लिखी हुई स्क्रिप्ट स्क्रिप्ट को पढ़कर जनता के संबोधन की बात कहीं गई