
दुबौलिया / बस्ती। ब्लाक क्षेत्र के आराजीडूही धरमुपुर मुस्तहकम के मूल निवासी दिव्यांग की मतदान बहिष्कार की सूचना पर आनन-फानन में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने फौरी तौर पर अपना प्रतिनिधि को मौके पर भेजकर नया रिक्शा दिलाया।
आनन्द सिंह कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे आराजीडूही धरमुपुर मुस्तहकम गांव के निवासी हैं जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है अपनी बूढ़ी मां के साथ मुफलिसी की जिंदगी जी रहे हैं दोनों पैर से नब्बे प्रतिशत दिव्यांग आनन्द सिंह अंडा और गुटका बेचकर अपनी दो जून की रोटी का इंतजाम करते हैं ।बैटरी चालित रिक्शे के लिए ब्लाक और जिला पर अपनी फरियाद कर निराशा की दशा में क्षेत्रीय विधायक से भी मिलकर आपबीती बता चुके हैं कहीं से भी उम्मीद की रोशनी न मिलने पर चुनाव के ऐन वक्त पर मां बेटे ने लोकतंत्र के इस पवित्र त्यौहार पर वोट न करने की ठान ली ।
एक तरफ जहां वृद्धों और दिव्यांग जनों को घर पर ही मतदान की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है वहीं सरकारी महकमे की दुर्व्यवस्था से आहत आनन्द सिंह की आवाज जब प्रशासनिक अमले तक पहुंची तब नया रिक्शा मुहैया कराया और चुनाव बाद ई रिक्शा उपलब्ध कराने का आश्वासन पत्र दिया ।