भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे कौशांबी, अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या बृहस्पतिवार की देर रात कौशांबी जिले पहुंचे. शुक्रवार की सुबह तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने लिए अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा.

सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तहसील परिषद में अधिवक्ताओं से कहा कि सिराथू के विकास के भाजपा को वोट करें. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने सिराथू स्थित केंद्रीय कार्यलय व तहसील में वकीलों के साथ एक बैठक कर अपने लिए वोट मांगे.

उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है जो आप लोगो के बीच आने का मौका मिला. आप लोगो ने बुलाकर हमे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि वकील कभी हारता नही है. वो जीतते है, दो अधिवक्ता कोई एक कि पैरोकारी करता है, तो कोई न कोई अधिवक्ता ही जीतता और जिताता है. इस लिए अपना भी मुकदमा पूरे बार को कमल खिलाने के लिए सौप दिया है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मेरा नहीं ये सिराथू के विकास, मानसम्मान, सिराथू के ऐतिहासिक विकास कई पीढ़ियों के लिए है. इस लिए 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. सब का आशीर्वाद और समर्थन भी मिल रहा है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

73 − = 64
Powered by MathCaptcha