कोविड19 की चुनौती,मुकाबला व पर्यावरण प्रभाव पर आयोजित हुआ सेमीनार

बीएड के छात्रों ने सेमीनार में बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

बहराइच। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप, रोकथाम एवं उपाय के मद्देनजर एक दिवसीय क्लास सेमीनार का आयोजन बेड़नापुर स्थित कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच आयोजित किया गया।सेमीनार का विषय कोविड-19 की चुनौतियां, मुकाबला व पर्यावरण पर प्रभाव विषय रखा गया।आयोजित सेमीनार में बीएड के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।छात्र प्रमोद कुमार ने बताया कि कोविड के कारण वातावरण पर ग्लोबल वार्मिंग व बॉयोलॉजिकल ऑक्सिजन डिमाण्ड में कमी पाई गयी।छात्रा आरती वर्मा ने बताया कि कोविड से एक ओर जहां पर्यावरण में शुद्धता आयी है वही पी.पी.ई. के सही तरीके रिसाईकल न होने से स्थितियां गंभीर हुई है।छात्रा रेखा मिश्रा ने बताया कि कोविड 19 के कारण पर्यटन के क्षेत्र में कमी आयी है।प्रवासी मजदूर प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि कोविड का सबसे ज्यादा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा। उन्होंने बताया कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह नही पहुंच सकी है जिससे ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा आयी।उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने और दो गज दूरी मास्क है जरूरी की अपील की।सेमीनार को संबोधित करते हुए बीएड छात्र सौरभ ने बताया कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते रोजग़ार के क्षेत्र में कमी आयी है।हम सभी को चाहिए कि डिजीटलीकरण पर ध्यान देना चाहिए।छात्रा आयुषी ने बताया कि कोविड के लगातार लॉकडाउन से छात्र डिप्रेशन का शिकार हो गए।उन्होंने कहा कि भय,भ्रम से दूर होकर सबके सहयोग से इस महामारी से मुक्ति मिल सकती है।उन्होंने कहा कि कोविड से संबंधित सकारात्मक जानकारी को एक दूसरे को देनी चाहिए तथा अफवाह से हमें बचना चाहिए। सेमीनार को बीएड के लगभग 19 छात्रों ने संबोधित किया।
सेमीनार को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रबन्धक विनोद कुमार त्रिपाठी ने छात्रों से कोविड के प्रति सकारात्मक रहने की अपील की।कॉलेज सचिव प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कोविड19 की रोकथाम में जागरूकता लाने की बात कही।उन्होने छात्रों से अपील की कि वैक्सीन अवश्य लगवाए।निदेशक प्रशासन मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एकजुटता से इस महामारी को खत्म किया जा सकता है।उन्होने कहा कि अफवाह न फैलाएं न फैलने दे।सेमीनार के अंतिम घण्टे को बीएड विभागाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान व तकनीक ने एक साथ मिलकर कोरोना की रोकथाम की है।उन्होंने भीड़भाड़ की जगह से दूर रहने ,मास्क ,सेनिटाइजर का सदैव प्रयोग करने का आह्वावन किया।उन्होंने छात्रों से कोविड वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। आयोजित सेमीनार में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट शिवा जी अवस्थी, प्रवक्ता मानस पाण्डेय, रवि मिश्रा,डॉ. कमल कुमार पाठक, शेखर श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।सेमीनार में रामेन्द्र मणि,प्रमोद श्रीवास्तव, सुनील सिंह,श्याम जी त्रिपाठी, अनन्त श्रीवास्तव, संजय कुमार,अंजलि पाण्डेय, साधना पांडेय,अनुष्का मौर्या,मोहम्मद सददानी, मोहम्मद हासिम,शिवांश सिंह,अर्शी, निधि मिश्रा,अनुभा श्रीवास्तव, विजय राम साहू,काजल जायसवाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट