दुर्घटना : अनियंत्रित वाहन खड़े ट्रक मे जा टकराई

एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट समेत सात घायल

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवल के बहराइच लखनऊ हाईवे पर स्थित धनराजपुर मोड़ पर चेकिंग फ्लाइंग स्क्वाड का वाहन अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार टीम प्रभारी  समेत सात लोग घायल हो गए तथा मजिस्ट्रेट को गंभीर रूप से जख्मी होने पर प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया है।
कैसरगंज विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यरत फ्लाइंग स्क्वाड टीम सरकारी वाहन से चेकिंग पर थे कि बाराबंकी समय रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की ड्यूटी के समय जरवल के निकट धनराजपुर मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई जिससे उसमें सवार टीम के मजिस्ट्रेट भावेश सक्सेना तथा उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह आरक्षी संदीप, अमित श्रीकेश, वीडियो ग्राफर अंकित, चालक भगवती प्रसाद मौर्य घायल हो गए थाना जरवल रोड की पुलिस के मुताबिक दौरान चेकिंग दुर्घटना में टीम के प्रभारी मजिस्ट्रेट श्री सक्सेना को गंभीर चोटें आई हैं तथा उनके साथ मौजूद पुलिस बल के लोग भी घायल हो गए हैं जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में कराया जा रहा है l
सीएससी के डॉक्टरों ने उपचार के उपरांत मजिस्ट्रेट श्री सक्सेना को मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट