
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों /ग्राम सचिवालयो पर सचिव ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक द्वारा ग्राम सभा के मतदाताओं को आनलाइन संवाद कार्यक्रम से जोड़ा गया। ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 3 मार्च 2022 को होने वाले निर्वाचन के मतदाताओं को जनजागरूक किया गया।