अम्बेडकरनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक

■ आयोग के दिशा निर्देशों से कराया अवगत,चुनाव प्रचार रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर।  जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में विधानसभा प्रत्याशी/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि डोर टू डोर प्रचार के लिए 20 व्यक्तियों की अधिकतम संख्या की अनुमति रहेगी। चुनाव प्रचार रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार व प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए चुनाव प्रचार करना होगा।प्रत्याशियों को 50% सीमा के अंतर्गत इंडोर मीटिंग की तथा आउटडोर प्रत्याशी मीटिंग खुली जगह पर मैदान की क्षमता का 50% द्वारा निर्धारित सीमा के साथ चुनाव क्षेत्रो में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अनुपालन किया जाएगा।  सैनिटाइजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार किया जाना है। विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच मतभेद, घृणा की भावना तथा तनाव पैदा न करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन को विस्तार से अवगत कराया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी  ने सभी प्रत्याशियों को अवगत कराया कि मतदान के दिन मांक पोल के समय पोलिंग एजेंट प्रातः 5:30 बजे बूथों पर अवश्य उपस्थित रहे।

आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में विवरण

नाम वापसी के अंतिम दिनांक से मतदान समाप्त होने के नियत समय समाप्त होने से 48 घंटे तक की अवधि के दौरान आपराधिक पूर्व वृत्त के प्रचार के लिए

  नामनिर्देशन वापस लेने के प्रथम 4 दिनों के भीतर,
   अगले 5 से 8 दिनों के बीच 9 वे दिन से प्रचार अभियान के अंतिम दिन तक टेलीविजन एवं समाचार पत्र राष्ट्रीय एव स्थानीय देसी भाषा के दो समाचार पत्र आयोग के मापदंड के अनुसार कराने की सूचना रिटर्निग अफसर को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम तथा भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगरोपन राम, अपर उपजिलाधिकारी रोशनी यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, विभिन्न विधानसभा के प्रत्याशी /प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट