
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा शनिवार को जनपद के शिवबाबा मैदान पर आयोजित की गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा को लेकर पार्टी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है । किसी भी प्रकार की कमी ना रहे इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी और प्रत्याशी पिछले 2 दिनों से लगातार लगे हुए हैं । इस जनसभा के माध्यम से बसपा सुप्रीमो मायावती अपने पांचो प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाएंगी । जनपद की सभी 5 सीटों पर बसपा के प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से चंद्र प्रकाश वर्मा। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पवन पांडे के पुत्र प्रतीक पांडे। टांडा विधानसभा क्षेत्र से किछौछा चेयरमैन शबाना खातून । आलापुर विधानसभा क्षेत्र से केसरा देवी गौतम तथा जलालपुर से डॉ राजेश सिंह चुनाव मैदान में है । मायावती की जनसभा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । बसपा वोट को सहेजने के लिए यह जनसभा महत्वपूर्ण साबित होने वाली बताई जा रही है।
शिवाबाबा मैदान में आयोजित इस जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रत्याशी और पदाधिकारी दिन रात एक कर दिए है। जन सभा मे आने वाले लोगो के लिए पंडाल और कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। जिम्मेदार लोग इसको लेकर लगातार लगे हुए है। पार्टी के लोग इस जनसभा को लेकर काफी उत्साहित है।