यूपी विधानसभा चुनाव 2022: गोरखपुर पहुंचे चंद्रशेखर, तीन दिन घर-घर जाकर करेंगे प्रचार

गोरखपुर शहर सीट पर भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ ही पहली बार आजाद समाज पार्टी भी मैदान में है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद चुनाव प्रचार करने शनिवार को गोरखपुर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर तीन दिन तक गोरखपुर में रहकर वोट मांगेंगे।

चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि घर-घर जाकर वे प्रचार करेंगे। गोरखपुर पहुंचने से पहले ही यहां का माहौल गरम करने के लिए चंद्रशेखर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भाजपा को चैलेंज किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘प्रकृति का नियम है, कमल कभी फाल्गुन में नहीं खिलता’ पिछले 5 साल उत्तर प्रदेश में रोजगार मांगने पर युवाओं पर योगीजी के इशारे पर चलाई गई एक-एक लाठी का हिसाब बाबाजी को गोरखपुर में देना होगा। कल गोरखपुर की जनता के बीच रहूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन