शहीदों के सम्मान में हुआ नमन कार्यक्रम

देश सेवा में शहीद हुए जवानों का पूरा देश ऋणीः प्रो. विनय

कानपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की 55 वी यूपी एनसीसी बटालियन और पीपीएन पीजी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों के सम्मान में ‘शहीदों को शत शत नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा निर्मित प्रत्येक शहीद के बारे में बनायी गयी डाक्यूमेंट्री ने उनकी वीरता को दर्शाने के साथ वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर दी।

विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों का पूरा देश ऋणी है। उन्हीं की बदौलत हम सभी सुरक्षित और आजाद होकर खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।  इसी क्रम में कुलपति ने शहीद हुए जवानों के परिवार में बच्चों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से निःशुल्क शिक्षा की सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की।विशिष्ट अतिथि कर्नल एस.के. कौशिक, कमान अधिकारी, 55 यूपी बटालियन एन.सी.सी ने अपना अनुभव साझा करते हुए ऑपरेशन कारगिल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश सेवा सर्वाेपरि है और हम जवानों के लिए देश के लिए शहीद हो जाना फक्र की बात होती है। कर्नल कौशिक ने कहा कि हम वर्तमान में मेहनत करके ही अपना भविष्य बेहतर कर सकते है।

कार्यक्रम में देश सेवा में शहीद हुए भारतीय सेना के मेजर सलमान अहमद, नायब सूबेदार रामकुमार यादव, नायब सूबेदार रामबाबू, नायक कमलेश कुमार चौरसिया, नायक भोला सिंह, नायक रूम सिंह, नायक नौशाद अहमद, नायक शिव सेवक, नायक जय सिंह, रायफल मैन बृजेश सिंह, सिपाही बृजेन्द्र कुमार, सूबेदार श्याम किशोर जायसवाल के परिवारजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट