दिल्ली के सीएम ने सरकारी स्कूलों को दिया बड़ा तोहफा, खबर पढ़ कर खुश हो जायेंगे आप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रजोकरी के राजकीय कन्या विद्यालय से राजधानी के 240 सरकारी स्कूलों में करीब 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने खुद पर लगे आतंकी वाले आरोपों को लेकर विरोधियों को भी करारा जवाब दिया। केजरीवाल ने कहा कि जिसे लोग आतंकवादी कहते हैं, उसने देश को 12 हजार से ज्यादा आधुनिक कक्षाएं समर्पित की हैं। इस मौके पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कहते रहे हैं, जिससे मुझे हंसी आई। जिस व्यक्ति को वे आतंकवादी कह रहे हैं, वह देश को 12,430 कक्षाएं समर्पित कर रहा है।

नेताओं को अच्छे स्कूलों से डर
केजरीवाल ने कहा कि, नेताओं को स्कूलों के अलावा किसी चीज का डर नहीं है। अच्छे स्कूल बनेंगे तो नेताओं को जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे।

हम देश भक्त बनाने की फैक्ट्री लगा रहे
हम जो स्कूल बना रहे हैं वो स्कूल पक्के देशभक्त पैदा करेंगे। हम स्कूल नहीं बना रहे हैं, हम देशभक्त बनाने के लिए कारखाने लगा रहे हैं।

75 साल का काम 7 साल में किया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ बीआर अंबेडकर का सपना था कि हर छात्र को बेहतरीन शिक्षा मिले। दुर्भाग्य से आजादी के 75 साल बाद भी उनका सपना अन्य राज्यों में साकार नहीं हो सका।

लेकिन मुझे खुशी है कि उनके सपने कम से कम दिल्ली में सच होने लगे हैं। हमने सात साल में वो कर दिखाया जो जिसे बीते 75 वर्षों में पूरा नहीं किया जा सका।

20 हजार से ज्यादा होंगी स्मार्ट क्लासरूम
बता दें कि केजरीवाल सरकार की ओर से 12430 नई स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन के साथ ही इनकी संख्या में और बढ़ोतरी हो गई है। इनको मिलाकार दिल्ली में क्लासरूम की संख्या 20 हजार तक पहुंच जाएगी। जो 537 नए स्कूल भवनों में संचालित होंगी।

केजरीवाल ने बताया कि करीब 250 नए स्कूल बन कर तैयार हो रहे है। कई कमरे ऐसे है जिसमें डिजिटल बोर्ड है जो बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल में नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक