बहराइच : लाल टोपी का उमड़ा जनसैलाब सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क सपा की गिनाई उपलब्धियां

यासर शाह ने वोटरों को दिलाया विश्वास कहा आपका दुखः सुख मेरा

बहराइच। सदर विधानसभा बहराइच से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यासर शाह ने इमलिया गंज, रजवापुर, भोगापुरवा , पहड़वा, सुमेरपुर, पचपेड़वा आदि विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया औऱ क्षेत्रवासियों से मुलाक़ातकर सभी से 27 फरवरी को समाजवादी पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
सपा प्रत्याशी यासर शाह ने क्षेत्रवासियों से कहा कहा की उत्तर प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार , सुरक्षा में आगे ले जाने का काम सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव ने किया हैं, उन्होंने जनता से अपील किया कि प्रदेश  में खुशहाली, तरक्की, आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए और प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना बेहद जरुरी हैं l जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने पिछली सपा सरकार में बहराइच में कराये गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा की कैबिनट मंत्री रहते हुए यासर शाह  ने बहराइच में अनेको ऐसे कार्य किये जिनका  लाभ सीधा बहराइच की जनता को मिला,  चाहे वह नए सब स्टेशन , पावर स्टेशन  , नए बिजली घर स्थापित करना हो जिससे बहराइच के लोगो को अच्छी बिजली व्यवस्था मिले l बहराइच बस अड्डे का नवीनीकरण , ट्रामा सेंटर का निर्माण हो, सड़कों का निर्माण हो और भी अनेकों विकास के कार्यों को पंख लगाने का काम  यासर शाह जी ने किया l

अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता के हित को देखते हुए अपना वचन पत्र जारी किया हैं जिसमे सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री , आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी , वृद्ध जरूरतमंद महिलाओं को 18000 रुपया साल समाजवादी पेशन , कर्मचारियों की पुरानी पेशन बहाल की जायेगी , किसानो को ब्याज मुक्त लोंन की व्यवस्था , बसों में छात्राओं के लिए मुफ्त यात्रा आदि बहुत से वचन उन्होंने अपने वचन पत्र में शामिल किये हैं l 

अब्दुल मन्नान ने सभी से अनुरोध  किया की आने वाली 27 फरवरी को आप सभी लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यासर  शाह को अपना प्यार और आशीर्वाद देते हुए साईकिल वाले निशान के सामने वाला बटन दबाए और भारी मतों से विजयी बनाये और अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का  मुख्यमंत्री बनाये l जनसम्पर्क में यशपाल सिंह, शास्वत जोशी, नंदेश्वर यादव, रामजी यादव, अधिवक्ता उत्तम सिंह, सपा नेत्री रेखा राँव, सतपेडिया प्रधान संतोष कुमार, प्रधान रामेश्वर यादव, कमले यादव, अशोक सिंह, रामचंद्र वर्मा, ओमकार पासवान, राम समोखन यादव, दस्तगीर भाई, सत्यनारायण तिवारी, पंकज मिश्रा, महेंद्र स्वरूप पासवान, अमित सिंह, आमिर अली, अहद खान, फ़ैज़ सिद्दीकी, सुएब अहमद आदि जन उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट