
कैसरगंज/बहराइच l भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तत्वावधान में आज आर्यावर्त बैंक की कैसरगंज शाखा के द्वारा ग्राम शाहपुर रसूलपुर में वित्तीय जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थिति लोगो को डिजिटल लेन देन में सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया और आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपक गुप्ता के द्वारा किसी के भी द्वारा फोन या किसी भी माध्यम से ए० टी०एम० पिन या खाते की कोई भी जानकारी सम्बंधित जानकारी किसी को भी न देने के संबंध में जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अमित गौरव रहे व साथ ही कैसरगंज के प्रबंधक श्री नवीन कुमार व अमरेश बहादुर कोटेदार धर्मराज कोटेदार सुधीर द्विवेदी बलराम यादव राज कुमार द्विवेदी बैंकमित्र राकेश कुमार व बैंक सखी आदि उपस्थित रहे।