कानपुर: चुनाव के 1 दिन पहले काकादेव में वकील घर मिली शराब की पेटियां, अधिवक्ता से पूछताछ जारी

कानपुर में विधानसभा चुनाव के ठीक 1 दिन पहले शराब और रुपए बांटकर प्रत्याशी मतदाता को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है। इसके साथ ही एक प्रत्याशी के पोस्टर वाले झोले के साथ शराब बांटने के साथ ही तरह-तरह के वीडियो वायरल करके वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग की टीमें और पुलिस शराब बांटने वालों पर कड़ी कार्रवाई करके शिकंजा करने की तैयारी कर रही है।

अधिवक्ता के पास बस्तियों में था शराब बांटने का जिम्मा
कानपुर में मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोई चुनाव से ठीक एक दिन पहले शराब बांट रहा तो कोई रुपए। काकादेव एम-ब्लॉक निवासी एक अधिवक्ता के घर से काकादेव थाने की पुलिस ने 57 पेटी शराब बरामद की है। इसके साथ ही आरोपी अधिवक्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आखिर किस प्रत्याशी के पक्ष में शराब बांटी जानी थी। आरोप है कि यह शराब रात को बस्तियों में बांटने के लिए रखी गई थी। देर रात शराब और रुपए बांटकर वोटरों को प्रभावित किया जाएगा। इसी तरह पुलिस को और भी सूचना मिली है कि देर रात कानपुर की हॉट सीट किदवई नगर और गोविंद नगर की बस्तियों में भी इसी तरह वोटरों को प्रभावित किया जाएगा। शराब पकड़े जाने के बाद से पुलिस और चुनाव आयोग की टीमें सक्रिय हो गई हैं।

शराब बांटते वीडियो वायरल

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर शराब बांटते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति प्रत्याशी का पोस्टर वाले झोले में बीयर की कैन समेत अन्य सामान लेकर लोगों को बांट रहा है। इस तरह के वीडियो वायरल करके मतदाताओं को प्रभावित करने का काम प्रत्याशियों ने शुरू कर दिया है।

चुनाव प्रचार थमने के बाद खेल शुरू

चुनाव प्रचार थमने के बाद कानपुर में प्रत्याशियों ने खेल शुरू कर दिया है। अलग-अलग तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। इससे कि वोटरों को प्रभावित किया जा सके। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इससे तनाव की स्थिति भी बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट