प्रयागराज में खद्यान्न घोटाला आया सामने, DM ने बैठाई जांच

प्रयागराज के होलागढ़ ब्लॉक में एक बड़ा खद्यान्न घोटाला सामने आया है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के CDPO (बाल विकास परियोजना अधिकारी) ने नवंबर, 2020 का 25 लाख रुपए का खाद्यान्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया ही नहीं। यह खाद्यान्न गोदाम से ही बेच दिया गया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद DM ने जांच बैठा दी है। कमेटी ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। एक सप्ताह में रिपोर्ट DM को सौंपी जाएगी।

स्टॉक पंजिका और चालान रजिस्टर से खुली पोल

DM संजय खत्री ने बताया कि इस मामले की जांच जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्य को सौंपी गई है। दरअसल, 17 फरवरी को इसकी शिकायत मिली थी। जांच टीम ने जब होलागढ़ जाकर जब स्टॉक पंजिका और चालान रजिस्टर देखा, तो हैरान रह गई। पता चला कि दिसंबर की इंट्री सही नहीं थी। CDPO नवंबर में करीब 25 लाख के खाद्यान्न का हिसाब नहीं दे सके। साथ ही इससे संबंधित कोई डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध नहीं करा सके। जांच टीम ने रजिस्टर और अन्य अभिलेख जब्त कर लिए हैं। अभी तक हुई जांच में आरोप सही पाए गए हैं।

DM बोले- दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

जांच टीम के सदस्य और जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है। जब तक रिपोर्ट DM को न सौंप दी जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। DM ही इस मामले में बात करेंगे। उधर, जिलाधिकारी संजय खत्री ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस मामले की जांच रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक