बच्चों का भविष्य दांव पर: चुनाव के चलते नहीं हुई पढ़ाई, मगर परीक्षाएं कल से….

Image result for छमाही) परीक्षाएं

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक दिसम्बर यानी कल से अर्धवार्षिक (छमाही) परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। लेकिन प्रदेशभर तो दूर अकेले भोपाल के स्कूलों का आलम यह है कि चुनावी ड्यूटी में लगे शिक्षकों के कारण स्कूलों में पढ़ाई ही नहीं हो सकी है। चुनावी माहौल में इन स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होते देख कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा तथा राजगढ़ जिले के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शिक्षकों को जल्द चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक

भोपाल संभाग के सभी सरकारी स्कूलों के अधिकतर शिक्षक, व्याख्याता और प्राचार्यों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। इसकी वजह से इन स्कूलों में कई दिनों से नियमित रूप से कक्षाएं ही नहीं लगी हैं। एक दिसम्बर से हायर सेकंडरी तथा हाई स्कूलों में छमाही यानी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कमिश्नर ने निर्वाचन में लगे कर्मचारियों को ड्यूटी मुक्त करते हुए एक दिसम्बर से शिक्षकों द्वारा स्कूल में उपस्थिति को सुनिश्चित कराने संबंधी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मतगणना कार्यों में लगे अमले को 14 दिसम्बर तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।

बच्चों का भविष्य दांव पर

राजधानी के ज्यादातर स्कूलों में दो से तीन शिक्षक पदस्थ हैं। अब उनकी भी चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है। इस वजह से इन स्कूलों में शिक्षण के साथ ही अन्य प्रबंधकीय कार्य भी अतिथि शिक्षकों ने ही किए हैं। कल से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं हैं, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में नियमित कक्षाएं नहीं हो पाई है। लिहाजा, ऐसे में बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है कि आखिर वे किस तरह परीक्षाएं दे पाएंगे।

बीयू समेत अन्य विवि ने शुरू की परिक्षा की तैयारियां

राजधानी समेत प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए। लेकिन इस दौरान आचार संहिता और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में होने का असर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर पड़ा। अब विवि को अप्रैल-मार्च में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लगने वाली आचार संहिता का डर सताने लगा है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता तथा चुनाव संपन्न कराए जाने के कारण बीयू समेत अन्य सभी विवि की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र स्थगित करने पड़े, तो टाइमटेबल भी बदलना पड़ा। इनमें परीक्षा तथा परिणाम कार्यक्रम करीब एक महीना देर आया।
अब मार्च-अप्रैल में लोक सभा चुनावों के तहत आचार संहिता लगेगी। इस परेशानी को देखते हुए अब विवि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले परीक्षा संबंधी खरीदी समेत अन्य कार्यों की योजना बनाने में जुट गए हैं। विस चुनावों की आचार संहिता जारी है। यह 15 दिसम्बर तक रहेगी। जैसे ही आचार संहिता खत्म होगी, खरीदारी का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

जनवरी-फरवरी में सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी

बरकतुल्ला विश्वविद्यालय (बीयू विवि) में स्नातक के विद्यार्थी की वार्षिक परीक्षाएं संपन्न होनी हैं। इसके अलावा परास्नातक के विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षाएं होनी हैं। इन परीक्षाओं में देरी करने के बजाय प्रशासन इन्हें जनवरी-फरवरी में संपन्न करवाने की तैयारियों में जुट गया है।

आरजीपीवी ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि ने भी परीक्षा आवेदन प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी है, ताकि समय पर परीक्षाएं निपटाई जा सकें। विवि ने बीई और बीटेक सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके पूरी होते ही परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

 

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक