
लखीमपुर खीरी : नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा के निर्देशन मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संदीप कुमार वर्मा एवम् राष्ट्रीय स्वयं सेवक कीर्ति वर्मा के द्वारा कुंभी गोला विकासखंड के ममरी गांव में “युवा स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवन शैली एवम् फिट इण्डिया विषय पर” पर एक दिवसीय योग प्रशिक्षण एवम् फिट इण्डिया विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निर्भय कुमार के द्वारा संचालन में युवा मण्डल एवम् महिला मण्डल के लगभग 80 युवाओं ने सामूहिक योगाभ्यास किया।तत्पश्चात ब्लॉक सभागार में “फिट इण्डिया” विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से चार अतिथियों को मंच से पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में राजीव वर्मा अध्यापक, आचार्य संजय कुमार, पूर्व एन वाई वी निर्भय कुमार और योग प्रचारक विशाल वर्मा ने सभी युवाओं को स्वास्थ्य और शारीरिक स्वच्छता हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान किया। स्वयंसेवक संदीप कुमार ने युवाओं से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा व्यायाम करने को प्रेरित किया और उन्होंने युवाओं से अपील कि अपने पड़ोसी और दोस्तों को भी आधा घंटा रोज व्यायाम करने के लिए प्रेरित करें|
इस मौके पर युवा मंडल के सदस्य अनुज वर्मा अखिलेश हिमांशु गुफरान अंसारी यादि उपस्थित हुए। इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र संगठन के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवा मण्डल एवम् महिला मण्डल के युवाओं के द्वारा “मतदाता जागरूकता रैली” निकाली गई।इस रैली के माध्यम से आने वाली 23 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।