मैनपुरी में बीमारियों से दो की मौत

– जिला अस्पताल की ओपीडी में 534 ने लिया उपचार

मैनपुरी। जिला में हो रहे मौसम में बदलाव के कारण लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं बुखार से पीडि़त 8 वर्षीय बालक तथा सांस लेने में दिक्कत होने से वृद्ध की मौत हो गई। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 534 मरीजों ने उपचार लिया।

जिला एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव नदरैला निवासी नईम खान का 8 वर्षीय पुत्र हसन पिछले कई दिनों से बुखार से पीडि़त चल रहा था। परिजन उसका उपचार निजी चिकित्सक के यहां करा रहे थे। शनिवार को हालत गंभीर होने पर परिजन उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। तभी रास्ते में हालत गंभीर हुई तो परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने हसन को मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला बागवान निवासी 61 वर्षीय विशुन दयाल पिछले कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत होने से परेशान चल रहे थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। शनिवार को जिला चिकित्सालय की ओपीडी में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 534 महिला-पुरुष मरीजों ने पंजीकरण कराकर चिकित्सकों की परामर्श के बाद उपचार लिया। जिनमें एक सैकड़ा से अधिक मरीज बुखार, सांस, निमोनिया, पेट दर्द सहित अन्य बीमारियों से पीडि़त पाए गए। इमरजेंसी वार्ड में अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित 46 मरीजों को भर्ती कराया गया। जिसमें 6 की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें