
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य तथा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन से उनके पैतृक जनपद में शोक की लहर फैल गई इनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास जलालपुर में होगा, लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की उम्र में राजधानी के एक चिकित्सालय में अंतिम सांस लिया अहमद हसन का जलालपुर मोहल्ले में जन्म हुआ था और इंटरमीडिएट तक की शिक्षा एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर में ग्रहण की थी। इसके बाद इलाहाबाद में तैयारी कर पीपीएस में चयनित होकर डीएसपी बने तमाम जनपदों में लगभग 40 वर्ष की सेवा करते हुए डीआईजी पद से प्रदेश मुख्यालय से रिटायर होने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया और समाजवादी पार्टी के लिए कार्य करते रहे कुल 5 बार एमएलसी रहे अपने राजनीतिक सफर में इन्होंने परिवार कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य और बेसिक शिक्षा विभाग का मंत्रालय संभाला और मुलायम सिंह यादव के अत्यंत करीबी होने के नाते और ईमानदारी और मेहनत के नाते इन्हें हमेशा समाजवादी पार्टी ने महत्वपूर्ण पद पर ही स्थापित करके रखा,
यह मुलायम सिंह के कोर कमेटी में से एक माने जाते थे यह इस जनपद के जलालपुर के रहने वाले थे इसलिए उनका खासा लगाव जनपद से था लोगों की काफी मदद भी करते थे यही कारण है कि अपने महबूब नेता के निधन की बात सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई लोग इनके लखनऊ स्थित आवास के लिए रवाना हो गए इनके भांजे आफताब अहमद ने बताया कि उनका पैतृक आवास से काफी लगाव था यही कारण है कि पैतृक आवास जलालपुर क्षेत्र में इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अहमद हसन के निधन से नेताओं ने और समर्थकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है
पूर्व मंत्रियों में राममूर्ति वर्मा लालजी वर्मा राम अचल राजभर धर्मराज निषाद तथा पूर्व विधायकों में राकेश पांडे सुभाष राय त्रिवेणी राम अनीता कमल संजू देवी अन्य नेताओं में चंद्र प्रकाश वर्मा राजेश सिंह घनश्याम सिंह खरवार अवधेश कमल कपिल देव वर्मा सहित सभी दलों के नेताओ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और इनके निधन को अपूरणीय छति बताया है।