चुनाव प्रचार कर रहे सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चौरीचौरा थाना पुलिस ने जिलाबदर सपा नेता रामनक्षत्र यादव को उनके घर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। रामनक्षत्र पर आरोप है कि वह जिलाबदर होने के बावजूद वह चौरीचौरा क्षेत्र में ही थे और पार्टी प्रत्याशी का प्रचार कर रहे थे। सपा नेता व चौरीचौरा थाने का हिस्ट्रीशीटर टेलहनापार गांव निवासी रामनक्षत्र यादव को बीते सात जनवरी को छह माह के जिला बदर किया गया है। जिला प्रशासन की नोटिस मिलने के बाद पुलिस ने 26 जनवरी को उसके स्वजन को नोटिस देते हुए रामनक्षत्र के यहां डुगडुगी पिटवाई थी। रामनक्षत्र को बस्ती जिले के कोतवाली के लिए जिला बदर किया गया था। रामनक्षत्र यादव को वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छह माह के लिए वहीं रहना था, लेकिन रामनक्षत्र ऐसा न करके क्षेत्र में घूमता रहा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करता रहा। शनिवार को भी पुलिस को उसके बैठक करने के बारे में पता लगा। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ चौरीचौरा आख़िलानन्द उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रामनक्षत्र को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें