गोंडा: कूलेन्द्र ने जेआरएफ की परीक्षा उर्त्तीण कर बढाया गांव का मान

गोंडा। जिले के झझंरी ब्लाक के हारीपुर गांव के रहने वाले कूलेन्द्र चतुर्वेदी ने जेआरएफ में 99:9 प्रतिशत मत पाकर अपने पिता का नाम रोशन किया है। पिता राम कृष्ण चतुर्वेदी सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर में संस्कृत के आचार्य पद पर हैं। माता का नाम सरला देवी है। गांव में परीक्षा का परिणाम आने के बाद गा्रमीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी। गांव के मुखिया प्रधान संदीप चतुर्वेदी, विपिन शुक्ला, रमेश चौबे, संदीप तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

43 − 36 =
Powered by MathCaptcha