फतेहपुर। आगामी 23 फरवरी को चौथे चरण में सम्पन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान की लक्ष्य पूर्ति के लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं खासकर महिलाओं (युवतियों) को मतदान के महत्व को समझाते हुए उनको मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जनपद की सभी विधानसभाओं में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
वेब सेमिनार कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वेबिनार के माध्यम से विगत 09 दिनों में लगभग 34 हजार 856 युवा मतदाताओं एवं उनके अभिभावकों को प्रतिभाग कराया गया है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत वेब सेमिनार के प्रथम सत्र में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज ने 2 हजार 260 युवाओं व द्वितीय सत्र में जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज ने 1920 युवाओं को प्रतिभाग कराया। इसी प्रकार निर्वाचित्र (फ़िल्म शो) के अंतर्गत मतदान वाले दिन अधिक से अधिक मतदान कराये जाने व ई०वी०एम०मशीन के सम्बन्ध में युवाओं को “न्यूटन” मूवी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिए जाने के लिये निर्वाचित्र (फ़िल्म ) शो का आयोजन किया गया।
वहीं युवा चौपाल के तहत जिले की सभी विधानसभाओं के जिन टॉप 10 बूथों में बी०एल० ओ० के माध्यम से सबसे अधिक नये युवा मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। उन सभी बूथों में पहली बार वोट डालने के लिये मतदाताओं को जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रोत्साहित किये जाने के लिये युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं उनका कहना है कि कार्यक्रमो के सफल क्रियान्यवयन के लिए सम्बन्धित समस्त अधिकारीगण अपनी-अपनी विधान सभाओं में उपस्थित रहे। शनिवार के दिन आयोजित की गई युवा चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस. नवनीत सेहरा व उपायुक्त मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता ने किया। जिसमे जिले के प्रमुख उच्चाधिकारी सम्मिलित हुए।