हरदोई: समाजवादी पार्टी ने सदैव किया आतंकियों को बचाने का प्रयास- नरेंद्र मोदी

10 मार्च को भाजपा की भारी जीत से मनेगी पहली होली
मोदी मय हो गया सीएसएन मैदान, लगभग एक लाख  लोगों ने सुना प्रधानमंत्री को

हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में देश के प्रमुख मुद्दों पर जनता से एक घंटे के लंबे संबोधन के साथ समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। रविवार को शहर में लखनऊ चुंगी स्थित सीएसएन कॉलेज मैदान में पीएम ने देश की आतंकी घटनाओं को लेकर सपा सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जगह हुए बम धमाकों में सपा सरकार ने आतंकियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोर्ट ने इसे कामयाब नहीं होने दिया। आतंकियों को सपा की सरकार में केस वापस लेने का गिफ्ट दिया जा रहा था। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे। प्रदेश की जनता दस मार्च को उत्तर दे देगी। प्रधानमंत्री ने कहा पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी। अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी और सब को मतदान अवश्य करना है।सपा सरकार में हरदोई ने वह दिन देखे हैं कि कैसे कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी।
मोदी ने आतंकवाद पर चर्चा कर कहा कि पहले दिल्ली, मुबई व लुधियाना में सीरियल बम ब्लास्ट होते थे। मैं अपने गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल में अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट कभी भूल नहीं सकता। धमाकों में जो मरे लोगों के खून से धरती लाल हुई थी। मैंने उस रक्त से गीली मिट्टी को उठाकर शपथ ली थी कि मेरी सरकार आई तो इन्हें सजा दिलाई जाएगी। दो दिन पहले अदालत ने सजा सुनाई जिसमे कई आतंकियों को फांसी की सजा हुई है। कहा कि अहमदाबाद में दो तरह से धमाकों में पहले शहर फिर अस्पताल के अंदर धमाका किया गया। आतंकियों सपा के चुनाव निशान साइकिल पर बम रखे थे। सब्जी की दुकानों के पास विस्फोट कराए गए, जिसमें कई जानें गईं। वहीं, 2006 में काशी में संकट मोचन मंदिर और कैंट स्टेशन पर भी धमाका हुआ। उस समय सपा की सरकार थी। सपा सरकार ने आतंकी शमीम अहमद से केस वापस लेने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि सपा वालों को दोबारा मौका न देना। 2007 में गोरखपुर में आतंकी हमला हुआ। तब भी सपा सरकार ने तारिक नाम के आतंकी से केस वापस लेने का निर्णय किया लेकिन, हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया और उसे 20 साल की सजा मिली। लखनऊ धमाकों में 2013 में सपा की सरकार ने आतंकी से मुकदमा वापस लेने का फैसला लिया, लेकिन हाईकोर्ट ने आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आतंकियों को सपा सरकार में केस वापस लेने का गिफ्ट मिल रहा था।मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण में भी बिना बटे एकजुट होकर कमल के निशान पर भारी मतदान हो रहा है। यूपी के अगले चरणों की जिम्मेदारी भी आप लोगों ने ले रखी है। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो तुष्टिकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मार्च को मिल जाएगा। पहले कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट थी।यूपी में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है। 2017 तक यूपी में सपा की सरकार थी इन्होंने केंद्र सरकार को काम नहीं करने दिया। ऐसे लोगों को दोबारा सत्ता में न आने देना। यूपी में काम तब शुरू हुआ जब 2017 में भाजपा की सरकार बनी। हरदोई में योगी सरकार ने 70 हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए । वहीं, जब सपा की सरकार थी तो यूपी में गरीबों को घर नही मिला। सपा के समय में गरीबों के लिए सिर्फ 34 हजार शौचालय बने, जबकि योगी के जमाने में 5 लाख शौचालय बने। अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के वायरल वीडियो को लेकर जनता को बताया कि एक वीडियो में गरीब बुजुर्ग मां के पास लोग इंटरव्यू के नाम पर माइक लेकर पहुंचे। उसने मां से पूछा कि आपके यहां चुनाव कब है। मां ने चुनाव की तारीख बताई। हम धोखा नही देंगे, हमने नमक खाया है। इंटरव्यू करने वाले ने पूछा कि किसका नमक खाया है? मां ने जवाब दिया, ‘मोदी का नमक खाया है, मोदी ने हमें राशन दिया है, हमें मुफ्त राशन मिल रहा है और हम भाजपा को वोट देंगे।जनसभा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद संतोष गंगवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल, सांसद अशोक बाजपेई, अशोक रावत, जयप्रकाश, राजवीर सिंह, भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल, प्रभाष कुमार, रामपाल वर्मा, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, आशीष सिंह आशु, श्याम प्रकाश, रजनी तिवारी, अलका अर्कवंशी, जिलाधक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने किया।
इनसेट – मोदीमय हो गया सीएसएन कॉलेज मैदान
नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान बार-बार हाथ उठाकर उनका अभिवादन और जयकारों से लगभग एक लाख की क्षमता वाला खचाखच भरा मैदान मोदी मय हो गया। एक घंटे के लंबे संबोधन के दौरान घंटे, शंख की आवाज व जय कारे लगाने वाले समर्थक बड़े-बड़े होल्डिंग्स योगी और मोदी के कटआउट लिए थे। भारत माता के नारे, भाजपा के झंडों के साथ भारतीय झंडे माहौल को गर्म कर रहे थे। मैदान के बाहर चारों तरफ हजारों की भीड़ मोदी को सुनने के लिए सड़कों पर जमा थी। सुरक्षा व्यवस्था के चलते जगह-जगह पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए समझाना पड़ा। चौराहों व सड़कों पर जगह जगह पुलिस पीएससी के जवान व अधिकारी तैनात रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें