
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकर नगर। न्यायालय कर्मी संजय वर्मा हत्याकांड के अभियुक्त अरविंद वर्मा के साथ हुई बीते गुरुवार को हुई मुठभेड़ में फरार हुए अभियुक्तों में से एक को टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाल टाण्डा विजेंदर शर्मा के साथ महिला उप निरीक्षक दीवान एजाज अहमद,सिपाही अजय पटेल ने आज सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के धर्म नगर के पास से विजय बहादुर वर्मा पुत्र बंसराज वर्मा निवासी ग्राम दाउदपुर नंदा पुर थाना इब्राहिमपुर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक अदद तमंचा 32 बोर दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
अभियुक्त विजय बहादुर बीते गुरुवार को अरविंद वर्मा के साथ ही मुठभेड़ में पुलिस पार्टी पर गोली चलाने में शामिल रहा और मौके से फरार हो गया था।पुलिस ने विजय बहादुर को धारा 307 आई पी सी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय चालान कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।