जानिए इन कार्यों को किस दिन करने से घर में होती है सुख समृद्धि

सोमवार के दिन की बात करें तो ये धार्मिक दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है। इस दिन खासतौर पर लोग अपनी मनकामनाओं की पूर्ती के लिए भगवान शिव जी और माता पार्वती की आराधना करते हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दिन यदि आप शिव की आराधना करते हैं तो सुख और समृद्धि कि प्राप्ति हो सकती है।
आइए जानते हैं कि किन कार्यों को करने से घर में सुख समृद्धि कि प्राप्ति हो सकती है।

1. मान्यता है कि सोमवार के दिन यदि आप शाम के समय कच्चे चावल में काले तिल को मिलाकर दान करते हैं तो आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होती है। वहीं मान्यता ये भी है कि हर सोमवार को काले तिल और कच्चे चावल दान करने से पितृ दोष का प्रभाव भी कम होता है।

2. मान्यता है कि आप हर सोमवार को दूध, दही और दही का दान करते हैं तो शिव जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है। वहीं मान्यता है कि इस दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती जाती हैं।

3. सोमवार के दिन आपको भगवान शिव और माँ पार्वती जी को दूध, धतूरा, गंगाजल और बेलपत्र जरूर चढ़ाने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहता है।

4. सोमवार के दिन जिन व्यक्ति के कुंडली में चंद्र दोष होता है उन्हें चन्दन का टीका जरूर लगाना चाहिए और भगवान शिव जी में रोजाना सोमवार को जल चढ़ाना चाहिए।

5. मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव जी को शक्कर और घी का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति बनी है।

6. मान्यता है कि रोजाना शाम को भगवान शिव की प्रदोष काल में पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से भगवान शिव जी आपकी
मनकामनाओं की पूर्ती करते हैं।

7. मान्यता के अनुसार आपको सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप 108 बार करना चाहिए, ऐसा करने से आपको भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और अधूरे काम भी आपके पूरे हो जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक