हरदोई में चौथे चरण के होने वाले मतदान के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज आखिरी दिन बिलग्राम मल्लावां विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रत्याशी आशीष सिंह आशु के समर्थन में जनसभा कर रहे। इसके बाद वह हरदोई की शाहबाद विधानसभा में रजनी तिवारी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बिलग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 5 साल में यूपी में कई बदलाव हुए हैं, शासन की योजनाएं घर-घर पहुंचीं। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई गई, लेकिन इसे योग मोदी वैक्सीन के नाम पर गलत प्रचार किया गया। जबकि बीजेपी जनता के दुख-सुख की साथी रही।
शाहाबाद में सीएम योगी ने कहा कि, अखिलेश सरकार जब थी तो वह आतंकियों के मुकदमें या तो वापस लेती थी या वापस लेने की चेष्टा करती थी। उन्होंने कहा कि अखिलेश को जनता जनार्दन से माफी मांगनी चाहिए। जिस साइकिल पर सवार होकर आतंकी ब्लास्ट करते थे। वह अब पंचर हो चुकी है। भाजपा की सरकार आ रही है।