
कप्तानगंज/बस्ती।तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज विकासखंड मुख्यालय पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा पंचायत सफाई कर्मियो की संयुक्त बैठक आयोजित कर सभी को आगामी विधानसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के बारे में बताया । जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जनपद के सामाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकारों, वकीलों तथा सरकारी कर्मियों का सहयोग लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही हैं।जिलाधिकारी ने मौजूद कर्मचारियों को संयुक्त रूप से शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी कर्मचारी मतदाताओं के घरों में जाकर उन्हें मतदान के लिए जागरूक करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जिले का नाम रोशन करें।खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सफाई कर्मी घर-घर जाकर जागरूकता फैलाएं। बाल विकास परियोजना अधिकारी मिथिलेश बौद्ध ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा सहायिकायें टीम बनाकर गांव में जाकर मतदाताओं को जागरूक करें। जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी सहज राम , सप्लाई इंस्पेक्टर सत्येंद्र यादव,सुपरवाइजर गीता सिंह,सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश पांडे, चंद्रिका सिंह,बीपी आनंद,राजेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव सुशील कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।