बस्ती: क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को मिला एटीएम का तोहफा

हर्रैया/ बस्ती । भारतीय स्टेट बैंक  दुबौलिया बाजार शाखा के लम्बे समय से खराब ए टी एम की वजह से धन की निकासी न होने से खाताधारकों में उत्पन्न आक्रोश पर उस समय विराम लग गया जब शाखा प्रबंधक रमाशंकर के अथक प्रयास से नयी ए टी एम मशीन न सिर्फ लग गई वल्कि आम उपभोक्ताओं को धन निकासी और जमा करने की सुविधा  सुचारू रूप से चालू हो गयी । इस एटीएम के लग जाने क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।     

शाखा प्रबंधक रमाशंकर ने बताया कि  नयी एटीएममशीन की डिमांड मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों से काफी दिनों से की गयी थी जिसके आने में विलम्ब के कारण खाताधारकों को परेशानी उठानी पडी ।लेकिन अब इस नयी तकनीक की एटीएम  मशीन के आने से उपभोक्ताओं के लिए  रुपयों की निकासी और जमा करना आसान हो गया ।उन्होंने ग्राहको से अपील करते हुए  कहा कि दो हजार और पांच सौ रुपए की नोट ए टी एम के जरिए जमा किया जा सकता है जिसके लिए बाउचर भरने की जरूरत नहीं है ।हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के हिमायती हैं और पेपरलेस काम को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं ।ए टी एम से लेन देन की सुबिधा बहाल होने पर खाताधारक अजय कुमार, शांतिदेवी ,बाबूलाल, रमेश चंद्र, शोभावती आदि ने अपनी खुशियों  का इजहार  किया है ।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

62 + = 68
Powered by MathCaptcha