प्र्रयागराज। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार हो चुकी हैं, क्योंकि बिना मेहनत के तो भगवान भी नहीं मिलते हैं, यूं कहे तो राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीत को लेकर पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हो चुकी हैं, दरअसल सुप्रीमों मायावती ने आज यानी कि सोमवार को
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रयागराज में केपी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया, मायावती ने कहा, ‘हमारी पार्टी ये विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रही है, 2007 की तरह ही बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, ताकि आपको वर्तमान में भाजपा के चल रहे जातिवादी और तानाशाही वाले शासन से मुक्ति मिल सके। कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ों और महिलाओं के बारे में कभी नहीं सोचा’।
बसपा ने की प्रत्याशियों के वोट की अपील
मायावती ने प्रयागराज में मंडल की 28 सीटों के प्रत्याशियों के वोट की अपील की, कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण यूपी में गरीबी बढ़ी है, प्रदेश में बेरोजगार लोगों को रोजगार नही मिला, यूपी में बसपा ही अकेले ऐसी सरकार रही है कि लोगों को रोजगार के लिए पलायन नही करना पड़ा, बल्कि जिन लोगों ने पलायन किया वे वापस रोजगार के लिए यूपी आए हैं।
जानिए कितनी सीटों पर सिमटी बसपा थी
सपा ने 2007 में प्रयागराज की उस समय की 11 विधानसभा सीटों में से 9 पर कब्जा जमाया था, वहीं, 2012 में जिले की एक सीट बढ़ जाने के बाद 12 विधानसभा सीटों में से बसपा 3 सीटों पर सिमट गई थी, इस चुनाव में बसपा 8 सीटों पर उपविजेता रही थी, इसके बाद हुए चुनाव यानी 2017 में बसपा का ग्राफ तेजी से गिरा और वह मात्र 2 सीट ही हासिल कर सकी थी, साथ ही मात्र एक सीट पर ही उपविजेता रही थी, 2017 में बसपा के प्रतापपुर विधानसभा सीट से जीते मोहम्मद मुज्जतबा सिद्दीकी और हंडिया से जीतने वाले हाकिम लाल बिंद ने बाद में सपा का दामन थाम लिया था।
11 नए चेहरों के साथ चुनावी मैदान में बसपा
बसपा ने इस बार 11 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। शहर उत्तरी ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बसपा ने संजय गोस्वामी को मौका दिया है, शहर दक्षिणी से भी ब्राह्मण प्रत्याशी यूपी बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन देवेंद्र मिश्रा उर्फ नगरहा चुनाव मैदान में हैं, वहीं की तीसरी महत्वपूर्ण सीट पश्चिमी पर पूर्व भाजपाई लल्लन सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाकर भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की है।
गंगापार की हंडिया से दो बार ब्लाक प्रमुख रहे नरेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना अपनी किस्मत आजमाएंगे, फूलपुर से बसपा के पुराने नेता रहे रामतौलन यादव, फाफामऊ से ओम प्रकाश पटेल, प्रतापपुर से घनश्याम पांडेय, सोरांव से आनंद भारतीय, मेजा से सर्वेशचंद्र पांडेय उर्फ बाबा तिवारी, बारा से डॉ. अजय कुमार, करछना से अरविंद शुक्ला उर्फ भामे और पुराने बसपाई और दो बार विधायक रह चुके राजबली कैसल कोराव से बसपा प्रत्याशी हैं।