जरवल/बहराइच। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए किसान नेताओं ने गांव गांव जाकर पत्र बांटकर भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है, किसानों को पत्रक देकर जागरूक करते हुए चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं, किसानों का आरोप है कि बार्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन को झूठा आश्वासन देकर समाप्त करवा दिया गया, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता पुत्ती लाल यादव और ब्लॉक अध्यक्ष नरबदे प्रसाद गौतम के नेतृत्व में जरवल देहात, जरवल कस्बा, अट्ठैसा,धनराजपुर,झुकिया,अटवा,उपधी,जरवलरोड, अलीनगर, खासेपुर,बहरामपुर आदि गावों मे किसानों को जागरूक किया हैं।
किसान नेता बोले किसान विरोधी भाजपा सरकार
आपको बता दें कि किसान नेताओं ने गांव व घर-घर जाकर किसानों को पत्रक देकर जागरूक किया और कहा कि केन्द्र सरकार ने 13 महीनों से बार्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन को झूठा आश्वासन देकर समाप्त करवा दिया। किसानों को पत्रक देकर भाजपा सरकार को किसान विरोधी और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे है।
इसी के आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश का किसान कमजोर नहीं है।किसान धोखे का बदला, वोट की चोट देकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंककर लेगा।किसानों की फसलें छुट्टा जानवर नष्ट कर रहे है। किसानों से मंहगाई , भ्रष्टाचार, डीजल मूल्य बृद्धि, छुट्टा जानवर, विजली विल समेत मुद्दों पर वोट करने की अपील की।