कैसरगंज/बहराइच l सरकार द्वारा गौशाला बनने के बाद भी काफी छुट्टा जानवर घूमते नजर आते हैं जो आवारा पशु किसी कारण वस घायल हो जाते हैं उनका इलाज निजी खर्चे से जाकर डॉक्टर शादाब किदवई निवासी कैसरगंज जानवरों का इलाज करते हैं हाल ही में रेलवे स्टेशन जरवल रोड के निकट किसी आवारा पशु को चोट लगी थी जिसकी सूचना अवधेश वर्मा ने डॉक्टर साहब को दिया डॉक्टर सादाब ने अपने निजी खर्चे से वहां जाकर चोटिल पशुओं का इलाज किया l डॉक्टर ने कहा कि इंसान की थोड़ी सी भी दर्द पर परिवार उनको हाथो हाथ लिए रहता है लेकिन एक पशु की भी जान होती है।
जानकारी के मुताबिक पशुओं को भी दर्द होता है उन पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है मैं हमेशा आवारा पशुओं का इलाज करता रहूंगा l लोग जानवरों को चारा नहीं खिला सकते हैं तो उन्हें चोटिल करने का भी कोई हक नहीं है इंसान को इंसानियत की तरह जीवन जीना चाहिए डॉक्टर ने लोगों से अपील किया कि आवारा पशुओं को किसी प्रकार से चोटिल ना करें अधिक पशु तेज वाहन के चलते टकरा जाते हैं कई पशुओं की जान चली जाती है काफी चोटिल हो जाते हैं वाहन चालकों से आग्रह है कि सड़क पर वाहन संभलकर चलाएं जिससे कोई भी पशु दुर्घटनाग्रस्त ना हो।