सीतापुर: व्यय प्रेक्षक ने किया जिला संपर्क केंन्द्र का निरीक्षण

अन्य पटलों का  निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

सीतापुर। आयोग द्वारा भेजे गए व्यय प्रेक्षक रत्ना कुमार मातुर ने सोमवार को जिला संपर्क केंन्द्र का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने रैली व जनसभाओ की बनाकर लाई गई सीडियो का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने कई पटलों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बताते चलें कि प्रशासन ने जन सुविधा केंन्द्र में जिला संपर्क केंन्द्र की स्थापना की है। जहां पर सभी प्रत्याशियों पर नजर रखी जाती है। यही नहीं यहां पर मतदाताओं की सुविधा के लिए 1950 टोल फ्री नंबर की भी स्थापना की गई है। यहां पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण हो रहा है अथवा नहीं इसको लेकर सोमवार को व्यय प्रेक्षक रत्ना कुमार मातुर ने जिला संपर्क केंन्द्र का तनिरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने रविवार को सेउता विधानसभा क्षेत्र के रामपुर मथुरा में हुई स्वामी प्रसाद मौर्या की जनसभा की बनाई गई सीडी का अवलोकन किया। जिसमें सब नियमानुसार ही पाया गया। इसके बाद में उन्होंने वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों से वार्ता की तथा उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली। साथ ही आने वाली शिकायतों के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन हर हाल में होना चाहिए। उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों के प्रकाशन के संबंध में निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा जिन प्रत्याशियों ने नियमानुसार प्रकाशन नही कराया है उन्हें नोटिस प्रेषित की जाये। उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि अवैध मदिरा के निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस अधिकारी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें तथा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक