सीतापुर: संशय खत्म, नन्हकूदास बने महंत

नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ अंतर्गत प्रसिद्ध पहला आश्रम के महंत के नाम पर चला आ रहा सस्पेंस आज आखिरकार खत्म हो गया। गत 9 फरवरी को महन्त भरत दास के देहांत हो जाने के बाद से आगामी महन्त के नाम पर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था। आश्रम महन्त पद के लिए चल रहे कई नामों की अटकलों के बीच आज परिक्रमा मार्ग स्थित पहला आश्रम में आश्रम परम्परा के अनुसार 84 कोसीय परिक्रमा समिति के पदाधिकारियों, संत महंत व भक्तों-अनुयायियों की उपस्थिति में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व महंत भरतदास के शिष्य रहे नन्हकू दास का महंती पद का संस्कार संपन्न हुआ। आज से महन्त नन्हकू दास आश्रम परंपरा के अनुसार पहला आश्रम के महंत के रूप में जाने जाएंगे। आज सन्त नन्हकू दास पहला आश्रम के महन्त बने। वही वही 84 कोसीय परिक्रमा समिति के अध्यक्ष पद पर अभी संशय बना हुआ है हालांकि अभी महंत चन्द्र प्रकाश दास को परिक्रमा समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पर अभी पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए नाम की घोषणा होने बाकी है। 84 कोसी परिक्रमा समिति के सचिव व बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी ने बताया कि इस अवसर पर महंत चन्द्र प्रकाश दास, महंत प्रह्लाद दास, चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय, महंत राजा बख्स दास, महंत राघव दास, महंत बालक राम, नागेंद्र दास , महंत नैका खेड़ा समेत बड़ी संख्या में आश्रम के भक्त व अनुयायी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक