
वोट प्रतिशत पर अटकी दावेदारों की गणित, वोट शेयर भी है एक फैक्ट
नैमिषारण्य-सीतापुर। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान के अंतर्गत आज राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार का दौर शाम 6 बजे थम गया। चुनाव प्रचार का दौर खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों में मतदाताओं के रुख को लेकर भविष्यवाणी और आंकड़ों की गणित लगाने का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत काफी मायने रखेगा। सीतापुर जनपद की मिश्रिख विधानसभा में इस बार भाजपा प्रत्यासी राम कृष्ण भार्गब व सपाध्सुभासपा गठबंधन प्रत्यासी मनोज राजवंशी के बीच कांटे की टक्कर है। अगर इस सीट पर बीते वर्षों में मतदान प्रतिशत व जीते हुए दल के प्रत्याशियों को मिले वोट प्रतिशत की बात करें तो मिश्रिख विधानसभा में वर्ष 2012 में सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 58.88 प्रतिशत मतदान हुआ था , इस चुनाव में सपा के रामपाल राजवंशी ने जीत दर्ज की थी उन्होंने बसपा के मनीष कुमार रावत को 0.81 प्रतिशत के मत अंतर से हराया था। इस चुनाव में कुल पड़े वोट में सपा का वोट शेयर 32.76 प्रतिशत था। वही वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 344981 मतदाताओं में से कुल 219695 लोगों ने मतदान का प्रयोग किया था। इस बार कुल 63.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में भाजपा के रामकृष्ण भार्गब ने बसपा के मनीष कुमार रावत को कुल पड़े वोट के 9.41 प्रतिशत के मत अंतर से हराया था, इस वर्ष भाजपा का वोट शेयर 39.33 प्रतिशत था। इस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक वोट शेयर से चुनाव जीतने का रिकार्ड सपा के अनूप गुप्ता के नाम पर है जिन्होंने वर्ष 2007 के विधानसभा के चुनाव में 48 प्रतिशत वोट शेयर के साथ चुनाव जीता था। वही दूसरे नम्बर पर ओम प्रकाश गुप्ता का नाम है जिन्होंने 1989 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर रिकॉर्ड 47 प्रतिशत वोट शेयर के साथ चुनाव जीता था।
मतदान प्रतिशत पर निर्भर करेगी राजनीतिक दलों की गणित
23 फरवरी को राजनीतिक दलों का बड़ा इम्तिहान है , सभी दलों की कोशिश मतदाताओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान कराने की है। एक आम राजनीतिक धारणा है कि मतदान का बढ़ा हुआ प्रतिशत जहां पिछला चुनाव हारे राजनीतिक दल के लिए बेहतर माना जाता है वही मतदान का कम प्रतिशत मौजूदा विधायक को राहत देता है। ऐसे में इस बार मतदान किस ओर जाता है ये देखना रोचक रहेगा।
पिछले लोकसभा चुनाव में नैमिषारण्य में ये रही है मतदान की तस्वीर
वर्ष 2019 में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में नैमिषारण्य तीर्थ में बने 8 मतदान केन्द्रों में कुल 2686 वैध मत पड़े थे। जिनमे भाजपा के अशोक रावत को 2073 मत मिले थे जो कि कुल मतदान का 77.18 प्रतिशत रहा था। वही बसपा की नीलू सत्यार्थी को 609 मत प्राप्त हुए थे जो कुल मतदान का 21.67 प्रतिशत था वही अन्य को 4 मत मिले थे।