
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी
चारों विधानसभा सीटों से ताल ठोक 37 उम्मीदवार, भाजपा, सपा, बसपा में टक्कर
बांदा। विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान से पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया और प्रचार का पहिया जहां का तहां जाम हो गया है। अब प्रत्याशी मतदान दिवस तक चोरी छिपे घर-घर जनसंपर्क का दौर चला रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आगामी 23 फरवरी को जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाना है। ऐसे में सोमवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग गई है और किसी भी प्रत्याशी को समर्थकों के हुजूम के साथ प्रचार अभियान की अनुमति नहीं है। जिले की सदर विधानसभा मंे जहां सबसे कम 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं बबेरू में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। जबकि नरैनी और तिंदवारी से 9-9 प्रत्याशी एक दूसरे के सामने ताल ठोक रहे हैं। वहीं मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सदर विधानसभा से 3,04,361, तिंदवारी से 2,81,863, बबेरू से 3,32,484 और नरैनी से 3,38,609 मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनने को आतुर दिख रही है।
वहीं जिले की चारों विधानसभा सीटों में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों समेत विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान मारने को बेताब दिख रहे हैं। हालांकि पिछले रिकार्ड की बात करें तो भाजपा ने मोदी लहर पर सवार होकर जिले की चारों सीटों पर कब्जा जमाया था और यहां सभी का सूपड़ा साफ कर दिया था। हालांकि इस बार भाजपा, सपा और बसपा के बीच कांटे टक्कर होने के आसार दिख रहे है। चुूनाव प्रचार थमने के पहले सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपनी ताकत दिखा कर मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रत्याशियों के जुलूस की चर्चा गरम रही। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जिले में कोरोना गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम पटेल शुरू से ही प्रयासरत हैं और स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार विभिन्न आयोजन करके लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेिरत कर रहे हैं।