लखीमपुर: प्रचार थमते ही सड़कों पर भ्रमण के लिए निकले डीएम-एसपी, कि एमसीसी की पड़ताल

लखीमपुर खीरी। सोमवार की शाम छह बजे मा. आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार थमते ही जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ सड़कों पर भ्रमणशील रहकर आदर्श आचार संहिता अनुपालन की पड़ताल की।डीएम-एसपी ने नौरंगाबाद चौराहा, विलोबी चौराहा, सौजन्या चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक सहित नगर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स ने भी सड़कों पर पैदल रूट मार्च किया।

डीएम एसपी घड़ी में छह बजते ही कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रचार थमने के निर्देश को सुनिश्चित कराने के लिए भ्रमणशील रहे। इस दौरान डीएम वायरलेस सेट के माध्यम से सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियो को निर्वाचन के संबंध में जरूरी निर्देश भी देते रहे। इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों को फील्ड में मा. भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, एडीईओ, डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक