ट्रेनों की संख्या बढ़ाने व समय बदलने की व्यापारी नेता ने उठाई मांग

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने सरकार से की मांग

तिकुनिया खीरीमैलानी – बहराइच के बीच तिकुनिया होकर गुजरने वाली मात्र एक जोड़ी ट्रेनों से व्यापारियों को कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। व्यापारी नेता व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने सरकार से ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने या फिर ट्रेनों का समय बदले जाने की मांग उठाई है।

वर्तमान समय में बहराइच से चलने वाली पैसेंजर गाड़ी तिकुनिया दो बजे पहुंचती है जबकि मैलानी से बहराइच जाने वाली पैसेंजर गाड़ी तिकुनिया करीब ग्यारह बजे पहुंचती है। अगर किसी व्यापारी या जरूरतमंद को पलिया – मैलानी – बहराइच किसी काम से जाकर वापस उसी दिन लौटना हो तो संभव ही नहीं हो पाता है। या तो यात्री ट्रेन का सफर ही नहीं करेगा या फिर ट्रेन की यात्रा कर अगले ही दिन वह वापस लौट पाएगा। इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को रेलवे ने मैलानी बिछिया के बीच एक टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन भी चला रखी है। मगर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का समय व्यापारियों के अनुकूल न होने के कारण व्यापारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों के साथ साथ अपने रिश्तेदारों के यहां तथा अन्य स्टेशनों से तिकुनिया खरीददारी करने के लिए आने वाले जरूरतमंदों को वापिसी की कोई ट्रेन न होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापारी लगातार अधिकारियों से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग भी उठा रहा है जबकि चलने वाली एक मात्र एक जोड़ी ट्रेनों का समय इस प्रकार कर दिया जाए कि यात्री पलिया – बहराइच या मैलानी आदि स्टेशनों पर सुबह जाकर शाम को वापस लौट आए। व्यापारी नेता व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने भारत सरकार से मैलानी बहराइच के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ ट्रेनों का समय भी बदलने की मांग उठाई है। व्यापारी नेता दिनेश कुमार जैन ने बताया कि ट्रेनों का समय रेलवे ने ऐसा रखा है जिससे कोई भी व्यापारी पलिया, बहराइच, मैलानी आदि स्टेशनों पर जाकर उस ही दिन वापस नहीं आ सकता है जिससे व्यापारियों को भारी असुविधा हो रही है। साथ ही वापसी की कोई ट्रेन न होने के कारण अन्य स्टेशनों से जो लोग तिकुनिया आकर खरीदारी करते थे वह भी नहीं कर पा रहे हैं जिससे तिकुनिया का व्यापार चौपट पड़ा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक