अयोध्या। जिले की सबसे चर्चित गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कई जनसभाओं का आयोजन किया गया जिस में उमड़े जनसैलाब को देखकर हर व्यक्ति की जुबान पर यही रहा इस बार अभय सिंह की सरकार ।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र के परोमा गांव में आयोजित जनसभा में विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा, अभय सिंह जिंदाबाद नारे के साथ काफी देर तक लोगों का आगमन समूह में सभा स्थल पर बना रहा, कुछ विलंब से पहुंचे सपा प्रत्याशी अभय सिंह जनसमूह को देखकर गदगद नजर आ रहे थे, पिछड़े वर्ग के नेताओं के क्रम में जहां पर हाल ही में भाजपा छोड़ सपा में आये राम निहाल निषाद,स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी बलराम मौर्या, पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वामीनाथ वर्मा, पारसनाथ यादव,पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की पुत्री रोली यादव सहित अन्य कई महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति पिछड़ों और दलित वर्ग के वोटों पर निशाना साधने के उद्देश्य से पर्याप्त रही।
सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दलित, कमजोर,शोषित, मजदूर, किसानों की विरोधी सरकार है, भाजपा कि सत्ता में न तो रोजगार दिया गया ना तो व्यापार दिया गया ना तो किसी भी तरह से किसान का हित किया गया ना मरीजों की दवाई हो सकी,गरीबों के हित के नाम पर कोरोना संकट में फ्री राशन वितरण की चलाई गई व्यवस्था को सिर्फ 18 मार्च तक चलाए जाने की योजना है, किसान सांड व गायों से परेशान है, महंगाई अपने चरम पर है उन्होंने यह भी कहा कि यह उद्योगपतियों की सरकार है अमीरों की सरकार है इससे आम आदमी की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। उनके द्वारा उपस्थित जनसमूह से अपील की गई आने वाली 27 तारीख को ईवीएम मशीन के पहले नंबर पर साइकिल निशान की बटन दबाकर अधिक से अधिक संख्या में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाएं जिससे सपा की सरकार प्रदेश में बन सके व सभी समस्याओं का निदान किया जा सके।