अंबेडकर नगर: चुनाव ड्यूटी में कार्मिक पोस्टल बैलट के माध्यम से अवश्य करें मतदान- डीएम

मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते डीएम

भास्कर ब्यूरो

अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में हवाई पट्टी अकबरपुर में प्रशिक्षण के उपरांत मतदान कार्मिकों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने में ईमानदारी के साथ जो भी कार्य दिया गया है उसे पूरा करें।

दिए गए कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी द्वारा मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिन भी कार्मिक की ड्यूटी चुनाव में लगी है वह कार्मिक पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान अवश्य कर ले। उन्होंने यह भी निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दिन किसी भी वोटर को पोलिंग स्टेशन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति न दिया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद तथा मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक