
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सामान्य आब्जर्वर की उपस्थिति में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु ईवीएम तथा वीवीपैट के द्वितीय रेंडमाइजेशन की बैठक विधानसभा प्रत्याशी/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के साथ आयोजित किया गया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रयोगार्थ ई.बी.एम. तथा वी.वी.पैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
जिस पर उपस्थित सभी प्रत्याशियों द्वारा सहमति जताई गई। बैठक के दौरान सामान्य आब्जर्वर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, समस्त विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, विधानसभा प्रत्याशी/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।