मिर्जापुर: एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन साछरता अभियान के तहत जागरुकता रैली आयोजित

मिर्जापुर 

रामखेलावन सिंह पीजी कॉलेज कलवारी मड़िहान के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन सोमवार को साछरता अभियान के तहत जागरुकता रैली निकालकर लोगों को अपने बच्चो के शैक्षिक व्उपढ़ाई  के लिए जागरूक किया।पढाई लिखाई की उचित व्यवस्था और माहौल देने की अपीलकी। मड़िहान तहसील के खुटारी गांव में इस जनजागृति हेतु प्रभात फेरी निकाली गई और स्लोगन, पोस्टर राइटिंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि माता शत्रु पिता बैरी येन बालो ना पाठीतः। अर्थात माता शत्रुु के मान और पिता बैरी के समान है जो अपने बालक को नहींं पढ़ाता इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने पाल्य को शिक्षा अवश्य प्रदान करें। जन्म से लेकर उनके शिक्षा दीक्षा एवं सभी क्षेत्रों में बेटी बेटा दोनो को नित निरंतर प्रगति के अवसर मिलने चाहिए। स्वयंसेवक छात्र छात्र-छात्राओ ने गीत एवं नारे के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ वी पी यादव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक चंद्र गुप्ता, उप प्राचार्य देवेंद्र कुमार सिंह, अर्चना सिंह, रितेश सिंह के निर्देशन में अभियान संचालित किया गया।

अतिपिछड़े गांव में जाकर शिक्षा के महत्व को बताया

एसएसपीपीडी कॉलेज तिसुही मड़िहान मे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन शिक्षा अभियान से जागरूक करने पर केंद्रित रहा।   सोमवार को टेंपो से चार किलोमीटर दूर स्वयं स्वयं को द्वारा जगनपुर अति पिछड़ा वर्ग अति पिछड़े गांव में जाकर शिक्षा के महत्व को बताया एवं गांव का दौरा करने को समय बच्चे खेलते हुए दिखाई दिए। अभिभावकों से स्वयं सेवकों ने निवेदन किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए कई प्रकार की सहायता दे रही है। स्वयंसेवकों के साथ कार्यकर्ता अधिकारी नीलरतन सिंह, डॉ वी दुबे ने ग्रामीणों से बातचीत किया। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रयास किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें