हिमाचल प्रदेश से एक बड़ा मामला सामने देखने को मिला है, जहां ऊना जिले के टाहलीवाल के स्थित एक फैक्ट्री मे बड़ा धमाका हो गया, इस धमाके में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां सभी का इलाज चल रहा हैं, घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, साथ ही फायर टीम ने राहत-बचाव कार्य भी शुरू कर दिया है।
पटाखा फैक्टरी में भयानक हादसा
जानकारी के मुताबिक अभी तक ब्लास्ट होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है, बता दें कि आज उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक भयानक हादसा हुआ है, 300 मीटर खाई बारातियों की बस गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई, जोरदार ऊना जिले के टाहलीवाल में पटाखा फैक्टरी में मंगलवार की सुबह एक भयानक हादसा हो गया, वहीं जिस समय मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
घटनास्थल पर पहुंची फायर टीम
ब्लास्ट में झुलसे गए मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ऊना भेजा गया है। इस मामले के बार में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि यह धमाका आखिर किस वजह से हुआ है।
बारातियों से भरी बस खाई में जा गिरी
आज उत्तराखंड में भी बड़ा भयानक हादसा हुआ। चंपावत में एक बारातियों से भरी बस 300 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है। यह हादसा चंपावत के सुखीढांग-रीठा साहिब सड़क पर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुआ है।