
सीतापुर– पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर अव्यवस्थाओं का खूब बोलबाला रहा। पोलिंग पार्टियों के मतदान कर्मचारियों के दस बजे के बाद अचानक आने से भीड़ बढ़ गई। जिससे गेट पर निकलते समय धक्का-मुक्की हो रही थी। यही नहीं गेट पर भीड़ अधिक होने से लोग दीवारों को कूद-कूद कर जाते देखा गया। यही नहीं सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही के चलते रवानगी स्थल के अंदर आवारा छुटटा जानवरांें को घूमते देखा गया।
वहीं रवानगी स्थल पर तीन दिनों से अधिग्रहण कर लाई गई डीसीएम के चालकों ने बताया कि वह तीन दिनों से भूखे हैं न तो यहां आसपास खाना ही मिलता है और न ही पानी। वहीं पोलिंग पार्टियों को अपने अपने वाहन तलाश करते हुए परेशान देखा गया। हालांकि वहां पर पानी के टैंकर थे लेकिन लोगों का कहना था के इसमें भरा हुआ पानी बदबू मार रहा है जो गिक पीने के लायक नहीं है।