अंबेडकर नगर में मतदान कार्मिक के प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण 

निरीक्षण करते जिलाधिकारी

भास्कर ब्यूरो 

अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के लिए हो रहे मतदान कार्मिक के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण ले ।जिससे मतदान के समय कोई दिक्कत न हो।प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सकुशल, शांतिपूर्ण,निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने में अपना योगदान प्रदान करे। ट्रेनर द्वारा मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में हुए प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को ईवीएम सील करने, ईवीएम से पर्ची निकालने समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई।इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा तथा जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक