बहराइच में वोटरों पर निशाना साध रहे प्रत्याशी, मुस्लिम वोटरों पर गैर भाजपाइयों की टिकी है निगाहे

यदुवंशियों के साथ मुस्लिम वोटरों का बड़ा हिस्सा सरक रहा सपा की ओर

फखरपुर/कैसरगंज बहराइच। विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुके है। कैसरगंज क्षेत्र में मतदाताओ को लुभाने के कोई प्रत्याशियो ने पूरी ऊर्जा झोंक दी है जाति, धर्म व अन्य प्रकार के प्रलोभनों से लोगो को आकर्षित करने का प्रयास भी कर रहे है।
आइये एक नज़र कैसर गंजविधान सभा की चुनावी गणित व यंहा के जमीनी हकीकत का जायजा लेते है। तो कैसरगंज से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सहकारिता मुकुट बिहारी वर्मा के जेष्ठ पुत्र गौरव वर्मा यंहा से भाजपा प्रत्याशी है। समाजवादी पार्टी से आनंद यादव एडवोकेट , बसपा से बकाउल्लाह  व कांग्रेस से गीता सिंह प्रत्याशी है।

यंहा पर लगभग  3 लाख 85 हज़ार मतदाता है जिनमें से लगभग डेढ़ लाख से मुस्लिम मतदाता है जो कि इस विधानसभा की दिशा व दशा निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में है।
क्षेत्र का यह चुनाव एक बार फिर जातीय समीकरण की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है। अनुसूचित जाति के 72 हज़ार मतदाताओं ने एकदम से चुप्पी साध रखी है। जिससे उनका रुझान भांपना मुश्किल नज़र आ रहा है। लगभग 40 हज़ार यादव मतदाता समाजवादी के साथ लामबंद नज़र आ रहा है तथा इस बार के चुनाव में अपनी ताकत का एहसास कराना चाह रहा है।
वही 30 हज़ार कुर्मी मतदाता, 18 हज़ार लोहार, 11 हज़ार पाल, 38 हज़ार गोड़िया व वैश्य मतदाताओं पर भाजपा अपने डोरे डाल रही है।

जबकि लगभग 40 हज़ार सवर्ण मतदाता यथास्थिति पर नज़र बनाये हुए है।
कांग्रेस ने आधी आबादी को ध्यान में रखकर यंहा से स्थानीय  महिला प्रत्याशी गीता सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। जिनकी चुनावी रणनीति अगर सफल हुई तो सारे चुनावी समीकरणों को धता बता सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक