बहराइच पहुंची मायावती ने सपा, भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

बहराइच l बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और मतदाताओं से इन पार्टियों से सावधान रहने की अपील की। बसपा सुप्रीमो मायावती बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करने बहराइच के पयागपुर पहुंची। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मायावती ने सपा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के इशारे पर काम करने वाली पार्टी है। इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

जातिवादी, पूजीवादी और आर एस एस पर साधा निशाना

भाजपा के राज में धर्म के नाम पर नफरत और तनाव का वातावरण बना रहा है। इस सरकार मे दलित और महिलाएं भी सुरक्षित नही रही है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा की सरकार में गुंडों माफियाओं, अराजक तत्वों तथा बदमाशों का राज था। बसपा सरकार में महापुरुषों के नाम पर रखे गए नामों को समाजवादी पार्टी की सरकार ने आते ही बदल दिया। विकास की चर्चा करते हुए कहा कि विकास एक विशेष क्षेत्र और एक विशेष समुदाय के लोगों का हुआ है उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बसपा की सरकार बनाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें