गाजियाबाद : किन्नर समाज को शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा जोड़ना होगा

अतुल शर्मा

गाजियाबाद:- संघर्ष संकल्प और सियासत  कार्यक्रम किन्नर समाज को समाज में स्थान दिलाने के लिए  इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में आयोजित किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ नेटट्रिक न्यूज के गोरखनाथ जी, बीजेपी के कन्वीनर शुभेंदु शेखर अवस्थी विन की चेयरमैन श्रीमती रेखा उदित जी  किन्नर समाज से  बबली माई उर्फ नरगिस जी , एकता जोशी,  सलमा जी, और सोनम जी, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा, मोनिका बंसल,  प्रियंका गुप्ता  एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ सपना बंसल ने दीप प्रज्वलन  करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया डॉ पूनम सिंह ने मां सरस्वती की वंदना एवं मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया तत्पश्चात कार्यक्रम की आयोजिका डॉ सपना बंसल  ने मंच संचालन  एवं  कार्यक्रम की रूपरेखा संघर्ष संकल्प और सियासत को कुछ इन शब्दों में प्रस्तुत किया” हम तो बस एक पेड़ हैं खड़े प्रेम के गांव खुद तो जलते धूप में औरों को दे छांव” के साथ  किन्नर समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही  साथ ही कहा  ट्रांसजेंडर बिल धारा  377 में किन्नर समाज को  और जो अपनी पसंद से  अपने को कन्वर्ट कर रहे हैं दोनों के लिए अलग प्रावधान होने चाहिए समाज में किन्नर समाज का  जो तिरस्कार हुआ है

उनको मुख्यधारा से शिक्षा के माध्यम से जोड़ना होगा बबली माई उर्फ नरगिस जो कि किन्नर समाज से हैं  उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा  समाज को अपने नजरिए को बदलने की जरूरत है  कोई कानून  जब तक असरदार नहीं होगा जब तक समाज अपनी मानसिकता नहीं बदलेंगे रेखा उदित ने  शिक्षा के माध्यम से  एवं  स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया शुभेंदु शेखर अवस्थी जी ने बीजेपी  किस तरीके से  किन्नर समाज के लिए  आगे बढ़कर  कानूनों में संशोधन एवं सामाजिक दृष्टिकोण को बदलने का कार्य कर रही है उन विषयों पर प्रकाश डाला एकता जोशी जी जो कि किन्नर समाज से हैं  उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लोग हमें भगवान का दर्जा देते हैं और हम से आशीर्वाद लेते हैं लेकिन वह हमें भगवान ना माने कम से कम हमें इंसान जरूर माने हमारे मां-बाप हमें अपनाएं और समाज का दृष्टिकोण हमारे लिए बदले जिससे हम भी अपने परिवार में रह सके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखनाथ जी ने  पत्रकारिता  को  सामाजिक दृष्टि से किन्नर समाज  पर ध्यान देने  की बात कही और कहा  कि पत्रकारिता  समाज का आईना है  आज इस विषय  को समाज की जरूरत है

यदि सभी पत्रकार इस विषय पर प्रकाश डालेंगे तो निश्चित रूप से कड़े कानून बन कर इंसान को इंसानियत से  मिला सकेंगे इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर बी सी शर्मा ने आज की युवा पीढ़ी की सोच एवं समाज को किन्नर समाज के लिए  बदलने की बात कही कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शानदार फैशन शो के माध्यम से किन्नर समाज की स्थिति दशा और समाज की सोच को बदलने का मैसेज दिया कई सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओस ने इस कार्यक्रम में शिरकत की साथ ही साथ  इस हवन में अपनी भी आहुति देने की बात कही इसी श्रंखला में भारत विकास परिषद से बबीता अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल ने 10 किन्नर बच्चों की फीस  देने की घोषणा की गई

 

साथ ही साथ व्यापारी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता  जी द्वारा जो अनाथाश्रम एवं वृद्ध आश्रम  बनाया जा रहा है  उसमें 10 कमरे  किन्नर समाज के लिए बनाने की घोषणा की इस कार्यक्रम में  प्रियंका गुप्ता द्वारा शपथ सभी को दिलाई गई जिससे किन्नर समाज  के सभी व्यक्तियों को समाज में स्थान मिले और किन्नर समाज के व्यक्तियों के साथ में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो तत्पश्चात  सभी अतिथियों को  मोमेंटो  से सम्मानित किया गया

 

कार्यक्रम का  समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ इस मौके पर विशेष रूप मुख्य अतिथि गोरखनाथ जी, विशिष्ट अतिथि शुभेंदु शेखर अवस्थी, रेखा उदित, बबली माई माइ उर्फ नरगिस जी, वक्ता एकता जोशी, सलमा जी, सोनम जी, डॉ बीसी शर्मा, मोनिका बंसल प्रियंका गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विनीता गुप्ता, रेखा सिंघल, विनीत सिंघल, राकेश अग्रवाल, नीरज गर्ग, विनय लिंगा एवं डॉ सपना बंसल विशेष रूप से मौजूद थी

Leave a Comment